Surprise Me!

फेस पैक घरेलू नुस्खे | फेस पैक कौन सा अच्छा होता है | फेस पैक कैसे लगाते है | Boldsky

2020-10-12 25 Dailymotion

चेहरे की डेड स्किन निकालने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर टाइम-टू-टाइम फेशियल करवाती हैं। इससे ना सिर्फ धूल-मिट्टी बल्कि डैड स्किन भी निकल जाती है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। मगर, आप पैसे खर्च करने की बजाए घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफैक्ट्स के। पहले केले को छिलकर काटकर बाउल में डालें। अब इसमें किशमिश व बादाम को धोकर डालें। इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। इस्तेमाल करने का तरीका -सबसे पहले गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। -अब चेहरे पर चावल का आटा, शहद व कच्चा दूध मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट स्क्रब करें और फिर चेहरा धो लें। -अब केले के छिलके पर हल्का-सा बने हुए पैक का मिश्रण लेकर चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। अब पैक की मोटी लेयर लगाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। -इस पैक को लगाने के बाद आप कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं है। साथ ही कम से कम 40-45 मिनट तक मेकअप भी ना करें। <br /> <br />#FacePackForGlowingSkin #FacePackAtHome #FacePackInstantGlow

Buy Now on CodeCanyon